IDFC Credit Card 2022: क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

IDFC Credit Card की मदद से आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन शोपिंग कर सकते है! . आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है.! इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है! इसके लिए पात्रता, डॉक्यूमेंट क्या है और किस प्रकार से हम क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Credit Card Apply) कर सकते है!

IDFC Credit Card के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जानना जरुरी है ! की क्रेडिट कार्ड क्या होता है. क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किया बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है !. क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक लिमिट दी जाती है!

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है!आप जिस क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते है ! उसके लिए आवेदन कर सकते है. IDFC बैंक ग्राहकों को आईडीएफसी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Life Time Free Credit Card) प्रदान करता है ! यानि की आपको किसी भी प्रकार का कोई ज्वाइनिंग/सदस्यता/वार्षिक शुल्क नहीं देना होता 

IDFC First Bank Credit Card Benefits

  • कोई वार्षिक शुल्क नहीं, IDFC Life Time Free Credit Card का लाभ ले.
  • कार्ड बनाने के 90 दिन के अंदर 15000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 500 रु. का वेलकम वाउचर.
  • कार्ड बनाने के 90 दिन के अंदर पहली ईएमआई के लेनदेन मूल्य पर 5% कैशबैक (1000 रु. तक).
  • पुरे साल 300+ मर्चेंट ऑफ़र, 1500+ रेस्तरां में 20% तक की छूट और 3000+ हेल्थ एंड वेलनेस आउटलेट्स पर 15% तक की छूट का लाभ प्राप्त करे.
  • 2500 रूपये से अधिक के लेन-देन को EMI में बदले.
  • अन्य क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा.
  • ओवीएल शुल्क – 500 रु. के न्यूनतम शुल्क के अधीन ओवर-लिमिट राशि का 2.5%
  • देर से भुगतान शुल्क – कुल देय राशि का 15% (न्यूनतम 100 रु. और अधिकतम 1250 रु. के अधीन).
  • सभी अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए 3.5% पर विदेशी मुद्रा मार्कअप.
  • अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू नकद अग्रिम शुल्क – 250 रूपये.
  • 10 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर.
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन IDFC Credit Card Offers चेक कर सकते है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

IDFC First Bank Credit Card Benefits अलग अलग प्रकार से है.

  • आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
  • आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड
  • आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
  • आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड

लाभ और विशेषताएं:

  • 20,000 रु. प्रति माह से अधिक खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त करे.
  • 20,000 रु. प्रति माह तक खर्च करने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर क्रमशः 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स.
  • पेटीएम मोबाइल ऐप पर 100 रूपये तक मूवी टिकट पर 25% की छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • प्रति तिमाही 4 मानार्थ रेलवे लाउंज (Complimentary Railway Lounge) का दौरा.
  • पुरे भारत में सभी ईंधन स्टेशनों पर 200 रूपये प्रतिमाह तक के ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट.
  • IDFC FIRST Millennia Credit Card पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 25,000 रुपए का खोया हुआ कार्ड देयता कवर प्रदान करता है.!

IDFC Credit Card Eligibility

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए.!
  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए!.
  • आपका भारत में अंदर एक वर्तमान और स्थायी आवासीय पता होना चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए !आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.!
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए !

IDFC Credit Card Charges

ह क्रेडिट कार्ड एक LifeTime Free Credit Card है ! जिसके लिए आपको कोई ज्वाइनिंग या सदस्यता या वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है. 

क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले अन्य चार्जेज आप यहाँ पर देख सकते है!

IDFC Credit Card Payment कैसे करे?

  • नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भुगतान: बैंक में आप अपनी पसंद के खाते का उपयोग करके ! नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की मदद से बिला का भुगतान कर सकते है!
  • इंटरनेट बैंकिंग – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए: आप किसी भी समय और कहीं से भी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है! इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना है और भुगतान कर देना है!
  • इंटरनेट बैंकिंग – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल बैंकिंग (पुराने) ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए: इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करे ओत किसी भी समय और कहीं से भी अपने क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill Payment) का भुगतान करे!
  • यूपीआई के माध्यम से: आप यूपीआई के माध्यम से तत्काल भुगतान कर सकते है !. आप किसी भी यूपीआई-सक्षम बैंकिंग ऐप के माद्यम से बिल का भुगतान कर सकते है!
  • आईएमपीएस/एनईएफटी भुगतान: आप फंड ट्रांसफर विकल्प का उपयोग करके भी अपना क्रेडिट कार्ड BILL का भुगतान कर सकते है!

हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

IDFC Credit Card

APPLY NOW

जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

About Rohan

Check Also

Bajaj Health EMI Card क्या है ?! कार्ड कैसे Apply करे!

Bajaj Health EMI Card क्या है ? Bajaj Health EMI Card एक EMI Card है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *