Glowroad app इस app के बारे में बताने वाले है! इस से पहले हमने और भी कई reselling app के बारे में बताया है! जिनसे आप अच्छे खासे घर बेठे पैसे कमा सकते है जो की है ! Meesho app , Shopsy app इन apps से आप महीने के हजारो रूपये कमा सकते है !
Glowroad app क्या है ?
एक ऐसा एप्लीकेशन है ! जिस से आप reselling कर के पैसे कमा सकते है अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो आपको बता दे! की ये एप्लीकेशन आपको कई तरह के अलग अलग प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है ! जिसको आप अपनी कमीशन जोड़ के परमोट कर सकते है और जब आपको आर्डर मिलता है
तो आप इस app में कमीशन के साथ आर्डर लगा सकते है ! और इसके अलावा आपको इसमें आपको शॉप वेबसाइट का आप्शन भी मिल जाता है!जिस से आप केवल एक link शेयर कर सकते है! और आर्डर कर सकता है !
Glowroad app कैसे use करे ?
App को जब ओपन करेंगे तो आपको ये page डिफाल्ट रूप से देखने को मिलेगा ! आपको इस में बहुत सारी जानकारी देखने को मिलेगी ! ऊपर आपको सर्च बार देखने को मिलता है ! जहा पर आप सर्च कर के प्रोडक्ट को देख सकते है और साथ ही आप फोटो के जरिये भी सर्च कर सकते है!
जब आप नीचे की और scroll करोगे तो ! आपको offers और नये नये प्रोडक्ट , रिवार्ड्स और भी बहुत कुछ आपको इस app में देखने को मिलता है !यहाँ पर आप अच्छे अच्छे प्रोडक्ट देख सकते है ! और उन्हें शेयर कर सकते है !
Categories-
जैसे की नाम से ही आप समझ गये होंगे ! इसमें आपको सभी प्रकार की जो इस app में available category है ! वो आपको यहाँ पर देखने को मिलती है ! आपको इस से ये भी पता चल जाता है ! की कोन कोन सी category में इस app में प्रोडक्ट available है !
My shop-
ये जो फीचर है वो काफी ख़ास है! इस में आप अपनी online शॉप बना सकते है ! और यही नहीं आप इसमें अपने मन मुताबिक प्रोडक्ट को add कर सकते है ! आपको किसी कस्टमर को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी हो तो! आपको उसे एक एक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं देनी ! पड़े सीधे आप एक link सेंड कर के आर्डर पा सकते है !
Earn-
यहाँ पर आपको earning से जुडी जानकारी देखने को मिलती है ! आपको यहाँ पर स्क्रेच card , रेफ़र & earn और learn more के विडियो टुटोरियल देखने को मिलते है ! जिन्हें आप देख के सिख सकते है |
यहाँ पर आपको invite friend का आप्शन देखने को मिल जाता है ! जिस पर क्लिक कर के आप अपने friend को invite कर सकते है !
Glowroad app से पैसे कमाए 2 तरीको से
Reselling कर के!
आप इस Glowroad app के प्रोडक्ट को resell कर सकते है ! और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ! वो बिना कुछ भी इन्वेस्ट किया आपको बस इसके प्रोडक्ट को परमोट करना है ! अपनी कमीशन को add कर के और जब आर्डर सफलतापूर्वक delivered हो जायेगा तो जो भी आपकी मार्जिन होगी !वो आपके account में भेज डी जाएगी !
Refer कर के !
इसमें आपको रेफ़र और earn का आप्शन भी दिया गया है! जिस से आप अपने दोस्तों या relatives को link शेयर कर सकते है ! और जब वह इस app से आर्डर करते है ! तो आपको जो भी रेफ़र & earn की policy के अनुसार amount दिया जायेगा ! इस तरीके से भी आप अपने घर बेठे अच्छे खासे पैसे earn कर सकते है !
जरुरी सूचना :
हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में ! उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं !और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।