ज़िप राइड लोन क्या होता है ?
ज़िप राइड लोन शुरू से शुरू करते है! ये एक Bike Loan होता है ! जिसे HDFC बैंक अपने ग्राहकों को देता है,अगर किसी ग्राहक को लोन का ऑफर मिल गया तो उसे अब डाउन पेमेंट की जरुरत नहीं होती है,और साथ में ये Pre Approved Loan होता है जिसकी वजह से ये Loan Instant Approved हो जाता है!
बाकी Two Wheeler Loan की तरह आपको Document दे कर इंतज़ार नहीं करना होता है, साथ में कई अलग अलग डॉक्यूमेंट भी देने पड़ते है !
ZIP राइड लोन के फायदे क्या है?
- बस 5 मिनट में ज़िप राइड लोन Approved हो जाता है
- इसके लिए आपको बस KYC करना होता है
- HDFC ज़िप राइड लोन आपको बाकी Two Wheeler Loan से सस्ता मिलता है
- आसान किस्तों में आप भुगतान कर सकते है
- सबसे बड़ा फायदा आपको 100% Loan हो जाता है डाउन पेमेंट नहीं करना होता है
- कभी भी आप इस लोन को बंद भी कर सकते है जो बस कम से कम शुल्क पर बंद हो जाता है
- समय पर किस्तों का भुगतान करने पर CIBIL बढ़ता है
- भुगतान समय पर करने पर बैंक भी आपको अलग अलग लोन के Offer देता है!
ज़िप राइड लोन के लिए क्या योग्यता चाहिए
- आपका खाता HDFC बैंक में होना चहिए
- CIBIL 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
- अकाउंट में Minimum Balance Maintain होना चाहिए
- Credit Card Bill के साथ Emi समय पर भुगतान होना चहिये
- खाते से Issue किया हुआ कोई Cheque Bounce नहीं हुआ होना चाहिए
- आपके खाते में लेन देन अच्छा होना चाहिए
ZIP राइड लोन के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चहिये
दोस्तों ZIP राइड लोन चुकी Pre Approved Loan होता है इसके लिए आपको बस KYC करना होता है, जिसके लिए आपको बस आपका पहचान पत्र और पते का Proof देना होता है
ज़िप राइड लोन ब्याज क्या है
बैंक zip राइड लोन पर ब्याज कम से कम Charge करता है, ये ब्याज आपको सालाना का 8 से 10 % का होता है, ये बैंक के कर्मचारियों को 7% पर भी आसानी से मिल जाता है,
ZIP राइड लोन कैसे अप्लाई करे
जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा की ज़िप राइड लोन का ऑफर आपको बैंक देती है और अगर आपको ये ऑफर मिला हुआ है तो बैंक आपको Sms या Call के जरिये जानकारी देती है!
साथ ही आप इसे अपने इन्टरनेट बैंकिंग से भी देख सकते है अरु अप्लाई भी वही से कर सकते है, इसके लिए आपको अपनी जानकारी भरनी होती है Online और Document देने होते है!
इसके लिए आप किसी HDFC के टू व्हीलर लोन कर्मचारी से मिल सकते है ! जो आपको Bike के शोरूम में मिल जायेंगे या इसके लिए आप बैंक भी जा सकते है!
कस्टर केयर क्या है
अगर आप zip राइड लोन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है ! या किसी भी तरह की दुविधा है तो आप HDFC बैंक को इस नंबर पर कॉल कर सकते है ! 022 61606161
अलग अलग शहरो के हिसाब से HDFC बैंक के कस्टमर सेवा भी बदलती है, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आप HDFC के Website पर भी जा सकते है !
HDFC बैंक का मालिक कौन है
HDFC का मालिक या आप फाउंडर भी कह सकते है! वो है “हंसमुख भाई पारेख”, अभी तत्काल इस संस्था के CEO है “शशिधर जगदीशन” और हो सकता है जब आप इस पढ़ रहे होंगे तक कोई और Ceo होगा !
HDFC बैंक किस देश का है
HDFC बैंक एक भारतीय बैंक है जिसका Head Quarter मुंबई है ! बैंक को अगस्त 1994 में शुरू किया था !